शिक्षक देश के निर्माता- प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विपुल कुमार भवालिया

asiakhabar.com | October 29, 2024 | 5:25 pm IST

अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चकोलिया, खैरथल में संपन्न हुआ।
लाल सिंह पवार जिला अध्यक्ष खैरथल-तिजारा ने बताया कि 26 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि छगनलाल गंडूरा, अध्यक्षता कैप्टेन के. एल. सिरोही विशिष्ट अतिथि डॉ. विपुल कुमार भवालिया प्रदेश अध्यक्ष, प्रेम कुमार वर्मा प्रदेश महामंत्री, रतनलाल बडगूजर, किशन लाल खेरालिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चेतराम आर्य रहे।
दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में मंथन कर 15 सूत्रीय माँग पत्र तैयार कर कलेक्टर के मार्फत शिक्षा मंत्री तक पहुँचाया गया जिसमें-
तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण खोले जाए, स्थानांतरण नीति बनाकर सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा कर लागू किया जाए, सभी संवर्ग के कार्मिकों की नियमित डीपीसी कर पदोन्नति की जाए,आरक्षित वर्ग के कोटे को पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के उप वर्गीकरण को लागू नहीं किया जाए, डीपीसी में रोस्टर प्रणाली का पूरी तरह पालन किया जाए, जिला स्तर पर अंबेडकर शिक्षक सदन का निर्माण किया जाए, 31 दिसंबर 2016 को सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार उपार्जित अवकाश व ग्रेज्युटी का भुगतान किया जाए, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल का समय अन्य अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की तरह किया जाए, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतः मुक्त किया जाए, उपप्राचार्य व प्राचार्य की 50 प्रतिशत सीधी भर्ती की जाए, ओपीएस को पूर्णतया लागू किया जाए, आरजीएचएस में सभी प्रकार की दवाईयों को शामिल किया जाए, सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में संविधान क्लबों का गठन किया जाए, 2008 में नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।
इस अवसर पर दौलतराम बावरिया, पूरणमल, विकास भारती, हरिराम, शंकर लाल बौद्ध, मोनिका, कमलेश, निशा, आशा, सुनीता,बस्तीराम, गिरिराज प्रसाद, कैलाश चंद, बी.के. मीणा, आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन डॉ.अशोक कुमार वर्मा व अशोक कुमार मोरोडिया ने किया। लाल सिंह पंवार ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *