शामली : गढ़ी पुख़्ता में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली

asiakhabar.com | March 21, 2020 | 3:38 pm IST
View Details

संदीप चोपड़ा

शामली। जिले के गढ़ीपुख्ता इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर
मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है। बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हुआ है। कांबिंग
कर फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात गढ़ी पुख़्ता पुलिस धनेना
नहर पटरी पुल पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान ही मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए।
पुलिस ने जब उन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने तेजी से आगे जाकर अपनी बाइक खेत में उतार दी और पुलिस पर
फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। गोली उसके हाथ में लगी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के भी गोली लगी। गोली उसके पैर में लगी। इससे वह बदमाश घायल
हो गया जबकि मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया है। पुलिस टीम ने बदमाश को पकड़ लिया।
घायल सिपाही और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम हरीश पुत्र
रामधन निवासी गढ़ीपुख़्ता बताया है। बदमाश के कब्जे से एक नाइन एमएम का पिस्टल पांच जिंदा कारतूस और
खोखे बरामद हुए हैं। साथ ही एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई है। एसपी विनीत कुमार जायसवाल ने
शनिवार को बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। वह हिस्ट्रीशीटर
बदमाश है। फिलहाल पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *