शर्मनाकः गर्भवती को नर्सों ने दौड़ाया, चलते-चलते हुआ प्रसव

asiakhabar.com | November 11, 2017 | 4:06 pm IST
View Details

धनबाद। लापरवाही के लिए कुख्यात धनबाद स्थित पीएमसीएच (पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल)में तो शुक्रवार को इंतिहा ही हो गई। शुक्रवार को प्रसव के लिए यहां की स्त्री रोग विभाग की इमरजेंसी में पहुंची एक महिला को नर्सों ने ऐसा दौड़ाया कि उसे चलते-चलते परिसर में ही प्रसव हो गया। चलते-चलते प्रसव होने के बाद नवजात बच्चा जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।

परिजनों के हंगामे के बाद जच्चा-बच्चा को बेहतर चिकित्सा देने का प्रयास अस्पताल में किया जा रहा है। शहर के मनईटांड़ निवासी सोनी नामक महिला शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे पीएमसीएच की स्त्री रोग विभाग की इमरजेंसी में आई थी। महिला को दूसरी बार प्रसव होने वाला था।

उसे प्रसव पीड़ा हो रही थी जिस कारण परिजन उसे आनन-फानन में पीएमसीएच की इमरजेंसी में लेकर आए थे। इमरजेंसी में पहले तो महिला को बैठाकर रखा गया और जब परिजनों ने उसे भर्ती करने को कहा तो डयूटी पर मौजूद नर्सों ने उसे स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में दिखाने को कह दिया।

नर्सों ने कहा कि पहले ओपीडी में दिखाएं, वहां से आदेश होगा तब इमरजेंसी में भर्ती किया जाएगा। कोई चारा नहीं देखकर परिजन महिला को इमरजेंसी से पैदल लेकर ओपीडी के लिए निकले। अभी वे इमरजेंसी से निकलकर चंद कदम चलते हुए अस्पताल के गलियारे में ही पहुंचे थे कि महिला को प्रसव हो गया। चलते-चलते उसने बच्ची को जन्म दे दिया।

प्रसव के बाद नवजात बच्ची जमीन पर गिर पड़ी। महिला भी वहीं बैठ गई। शोर शराबा सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने इस कुव्यवस्था को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला और बच्चे को वार्ड में ले जाया गया। नवजात बच्ची की भी चिकित्सा की गई। दोनों अभी पीएमसीएच में ही इलाजरत हैं।

पीएमसीएच के प्रवक्ता डॉ. विकास राणा ने कहा कि प्रसव के लिए पहुंची महिला को दौड़ाए जाने की शिकायत नहीं मिली है। इस बात की सूचना मिली है कि आते समय उसे गलियारे में ही प्रसव हो गया। इसके बाद उसके बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *