नई दिल्ली। चार जजों की प्रेस कांफ्रेंस के बाद न्यायपालिका में उठा गुबार धीरे-धीरे थमने लगा है। सुलह की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं। खुद से नाराज चल रहे चारों जजों से चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने मंगलवार को मुलाकात की थी और अब बुधवार को भी लंच में इन जजों से मिल सकते हैं। वहीं, अलग-अलग स्तर पर दूसरे जजों और वकीलों की कवायद भी तेज हो गई है।
खबरों के अनुसार चाय की बैठक में रही कमी अब शायद दोपहर के खाने (लंच) तक सुलझे। सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक प्रत्येक बुधवार को दोपहर एक बजे सभी न्यायाधीश मिलकर लंच करते हैं। लंच का प्रबंध किसी एक न्यायाधीश की ओर से होता है। इस बुधवार भी दोपहर में एक बजे न्यायाधीशों का लंच है। ये लंच जस्टिस एनवी रमना की ओर से है।
लंच एक ऐसा मौका होगा जब कुछ ज्यादा देर के लिए सभी न्यायाधीश साथ होंगे। प्रधान न्यायाधीश से मंगलवार को हुई चार वरिष्ठ न्यायाधीशों की मुलाकात का असर भी लंच में दिख सकता है। हालांकि सूत्रों की मानें तो जस्टिस चेलमेश्वर की इसमें शिरकत उतनी निश्चित नहीं लगती क्योंकि लंच जस्टिस रमना की ओर से आयोजित हो रहा है और आजकल जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस रमना के बीच कुछ मनमुटाव है। कुछ महीनें पहले जस्टिस रमना की बेटी की शादी पर आयोजित पार्टी में भी जस्टिस चेलमेश्वर नहीं गए थे।
सुप्रीम कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को कोर्ट शुरू होने से पहले प्रधान न्यायाधीश चारों वरिष्ठ न्यायाधीशों जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी. लोकुर व जस्टिस कुरियन जोसेफ से मिले। यह मुलाकात करीब 15 मिनट की थी। चारों न्यायाधीश प्रधान न्यायाधीश के चैंबर में गए थे। मुलाकात के समय प्रधान न्यायाधीश के चैंबर मे जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस यूयू ललित भी मौजूद थे।
बताते चलें कि जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस एल. नागेश्वर राव आपस में बहुत अच्छे मित्र हैं और दोनों जज सुप्रीम कोर्ट से लौटने के बाद रोजाना शाम 4.30 से 5.30 तक साथ टहलने जाते हैं। मुलाकात के बाद सभी जज अपनी अपने-अपने कोर्ट में गए और मुकदमों की सुनवाई की। कोर्ट में सभी शांत और सामान्य नजर आए।
जज भी मिल रहे हैं वकील भी
जजों की प्रेस कांफ्रेंस जस्टिस चेलमेश्वर के घर पर हुई थी। सूत्र बताते हैं कि उस दिन के बाद कई न्यायाधीश और वकील उनसे मिलने उनके घर आए। ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को वरिष्ठ वकील राजीव धवन सहित तीन वरिष्ठ वकील जस्टिस चेलमेश्वर से मिलने उनके घर गए। वकीलों ने अलग-अलग समय उनसे मुलाकात की।
जस्टिस एल. नागेश्वर राव का तो लगभग रोज आना-जाना है। लेकिन उनके अलावा जस्टिस एसए बोबडे शनिवार और रविवार को जस्टिस चेलमेश्वर के घर गए थे। शनिवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी उनके घर गए थे और करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक रुके। बताते चलें कि जस्टिस चंद्रचूड़ रोजाना प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ पीठ में बैठते हैं।