नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अपने शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान सेंटेनरी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच 12 मई को वाइस चांसलर इलेवन और अलुमनी इलेवन के बीच होगा। मैच का आयोजन यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रग्बी स्टेडियम में सांय छः बजे से होगा। क्रिकेट जैसे प्रसिद्ध खेल में अपनी भागीदारी को सम्मानित करने हेतु, यह मैच, शताब्दी समारोह समिति, दिल्ली विश्वविद्यालय के तत्वाधान में, शताब्दी उत्सव के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है। मैच की विजेता टीम को “सेंटेनरी क्रिकेट ट्रॉफी” भी प्रदान की जाएगी।
मैच के दौरान वाइस चांसलर इलेवन टीम का प्रतिनिधित्व विश्वविद्यालय के कर्मचारी करेंगे, जबकि अलुमनी इलेवन टीम का नेतृत्व दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी करेंगे। विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पूर्व छात्र इसमें भाग लेंगे, जिनमे अमित भंडारी, हिमांशु राणा, अंकुश बैंस, चेतन शर्मा और जोगिंदर सिंह जैसे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है और इस दौरान अनेकों यादगार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह मैच भी एक यादगार मैच होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय का समृद्ध इतिहास, क्रिकेट के क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रतिभाशाली खिलाडियों से भी परिपूर्ण हैं। यह अत्यंत गौरव का विषय है कि उनमें से अनेक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।