शिमला। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर
बर्फबारी हो रही है। इससे समूचा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है। अचानक बर्फ गिरने से मनाली-
लेह मार्ग को बहाल करने में बाधा आ रही है। लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे
ठंडा रहा। सुबह यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी
24 घंटों के दौरान बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। उधर, राजधानी शिमला सहित
राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा। ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में तापमान 33
से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। वहीं विभिन्न शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई।
कल्पा में सुबह न्यूनतम तापमान 7.6, डलहौजी में 9.7, मनाली में 10.8, मशोबरा में 11.6, कुफरी में
12.6, भुंतर में 14.4, चायल में 14.7, धर्मशाला में 14.8, सोलन में 15.5, शिमला में 15.6, सुंदरनगर
में 17.5, हमीरपुर में 18, जुब्बड़हट्टी में 18.2, पालमपुर में 18.5, बिलासपुर में 18.6, नाहन में 18.9,
ऊना में 20.5, कांगड़ा में 21.1 और पांवटा साहिब में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम
विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उच्च
पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के मैदानी व
मध्यवर्ती इलाकों में गरज के साथ बारिश और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।