लद्दाख में सेना ने बचाई गर्भवती महिला की जान, विपरीत परिस्थितियों में चलाया अभियान

asiakhabar.com | February 17, 2018 | 4:50 pm IST
View Details

लेह। लद्दाख में सेना के जवानों ने एक बचाव अभियान में गर्भवती महिला को सुरक्षित निकालते हुए उसको अस्पताल पहुंचाया है। लद्दाख के पदम में शिंकुन ला पास की घाटी में स्‍थित कुर्गियाक नामक गांव में फंसी गर्भवती महिला को वायु सेना की हेलिकॉप्टर इकाई सियाचिन पायनियर्स ने सुरक्षित निकाला। तीन माह की गर्भवती महिला 35 वर्षीय स्‍टेंजिन लैटोन की आंखों की रोशनी चली गयी है और गले में ब्‍लॉकेज (डिस्‍फैगिया) की वजह से उसे निगलने में भी दिक्‍कत आ रही है।

कुर्गियाक वैली में मौसम खराब होता जा रहा है। यह पूरी तरह से बर्फ से ढक चुका है और यहां रोशनी भी काफी कम है। लैटोन की हालत जानने के बाद वायु सेना इकाई ने तुरंत एक निष्कासन मिशन चलाया और महिला की जान बचाई। लद्दाख में इस समय ठंड का प्रकोप और बर्फबारी जारी है। यहां का तापमान शून्य से नीचे है। जिसके कारण वायु सेना इकाई को मिशन पूरा करने में काफी दिक्कत हुई।

जब चालक दल महिला को बचाने पहुंचा तो महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने सावधानीपूर्वक महिला को हेलिकॉप्टर में बिठाया। तेज हवाओं के कराण विमान उड़ाने में भी काफी परेशानी हुई लेकिन वायु सेना की इकाई ने सही सलामत महिला को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया।मौसम की प्रतिकूल परिस्‍थिति के कारण विमान की वापसी कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण था लेकिन क्रू ने अपने सारी ताकत लगा दी और गर्भवती की जान बचाने में सफल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *