रॉयल ग्रीन रिएल्टी ने बहादुरगढ़ में रेज़िडेन्शियल टाउनशिप रॉयल ग्रीन काउंटी लॉन्च की

asiakhabar.com | April 12, 2023 | 5:35 pm IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तेज़ी से विकसित होती रियल एस्टेट कंपनी रॉयल ग्रीन रिएल्टी ने आज बहादुरगढ़ में अपनी परियोजना रॉयल ग्रीन काउंटी के लॉन्च की घोषणा की। हरियाणा के बहादुरगढ़ में रिहायशी सेक्टर 40 में 40 एकड़ में फैली इस परियोजना में विला, फ्लोर और प्लॉट्स तथा पास के 3 एकड़ में एससीओ होंगे। परियोजना का निर्माण एनसीआर में 5.5 मिलियन वर्गफीट क्षेत्रफल में किया जाएगा। प्लॉट की कीमत रु 54,000 से और फ्लोर की कीमत रु 1.35 करोड़ से शुरू होगी।
दिल्ली से कुछ मिनटों की दूरी पर स्थित यह परियोजना यूईआर 2 के करीब है, एयरपोर्ट से तकरीबन 30 मिनट और गुरूग्राम से 40 मिनट की दूरी पर है। सिंगापुर से लैण्डस्केप कन्सलटेन्ट्स इस परियोजना को स्थायी बनाने के लिए 3.5 एकड़ हरित क्षेत्रफल पर काम कर रहे हैं; परियोजना में बहादुरगढ़ की किसी भी अन्य सोसाइटी की तुलना में अधिक हरियाली होगी। विभिन्न आवासीय विकल्पों का आकार 120 वर्ग गज से शुरू होकर 180 वर्ग गज तक जाता है।
रियल एस्टेट डेवलपर जो पहले से रियल एस्टेट सेक्टर में अपनी खास जगह बना चुका है, इस परियोजना को लोकेशन एवं सुविधाओं की दृष्टि से बहादुरगढ़ की सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में से एक बनाएगा। ‘‘ हम समझते हैं कि लोगों की गुणवत्तापूर्ण रिहायशी स्पेस की आवश्यकता सिर्फ चार दीवारी से पूरी नहीं होती, बल्कि आज के दौर में उन्हें अपनी आधुनिक जीवनशैली के अनुसार सुविधाओं की ज़रूरत होती है। रॉयल काउंटी के साथ हमने दिल्ली-एनसीआर के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है, यह लोकेशन दिल्ली से ज़्यादा दूर नहीं है।’’ यशांक वासन, मैनेजिंग डायरेक्टर, रॉयल ग्रीन रिएल्टी ने कहा।
दिल्ली के पश्चिमी इलाके में स्थित इस भव्य परियोजना में तकरीबन 3000 लोग रहेंगे। बदली रोड़ पर दिल्ली-रोहतक रोड़ को जोड़ने वाले बायपास के नज़दीक इस साईट के आस-पास सड़कों का काम ज़ोर-शोर से जारी है। दिल्ली एयरपोर्ट से नज़दीक होने के कारण यह भावी निवासियों को अच्छी कनेक्टिविटी भी मुहैया कराएगी।
टाउनशिप की कुछ अन्य सुविधाओं में शामिल हैं, सैर और जॉगिंग के लिए जॉगिंग टै्रक, 35000 वर्गफीट में फैला क्लबहाउस, उर्जा प्रभावी सेंसर स्ट्रीट लाईट, हर प्लॉट और विला के लिए दो कार पार्क और एक अपार्टमेन्ट के लिए कार पार्क।
ब्हादुरगढ़ रियल एस्टेट के बारे में बात करते हुए श्री वासन ने कहा, ‘‘एनसीआर के अन्य शहरों के विपरीत बहादुरगढ़ का प्राकृतिक वातावरण आकर्षक है। दिल्ली के सेंटर से यहां पहुंचने में मात्र एक घण्टा लगता है, यह इस साईट का सबसे बड़ा फायदा है। हमारी टाउनशिप में हम अपने उपभोक्ताओं को वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे जो लोगों की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है।
कमर्शियल मार्केट प्लेस का नाम कोर्टयार्ड 40 है, जो बहादुरगढ़ की पहला संगठित बाज़ार है, जहां एक ही स्थान पर सभी चीज़ें उपलब्ध हैं। तीन एकड़ में फैले इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 100-150 कारों के लिए ओपन पार्किंग स्पेस होगा। कोर्टयार्ड 40 बहादुरगढ़ का पहला बाज़ार है जहां लोग अपने परिवारजनों के साथ समय बिता सकते हैं, यहां फाउन्टेन के बीच सीटिंग एरिया और एम्फिथिएटर भी हैं कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में इटिंग जॉइन्ट,बच्चों के लिए फन ज़ोन, मल्टीप्लेक्स, सुपर मार्ट आदि सभी सुविधाएं होंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *