किशनगंज। चलती ट्रेन में सामान चोरी होने के बाद पीड़ित रेलयात्री ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद आधी रात में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने रेलयात्री को जगाकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना सोमवार को अप सरायघाट एक्सप्रेस में हुई।
जानकारी के अनुसार अप सरायघाट एक्सप्रेस के एचए 1 डिब्बे की बर्थ संख्या 11 पर गुवाहाटी निवासी अतानु बोस और बर्थ संख्या 19 पर विश्वजीत राय सफर कर रहे थे। सफर के दौरान ही ट्रेन से उनका सामान चोरी हो गया। उन्होंने रेल मंत्री को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद दोनों की आंख लग गई।
इसी बीच कटिहार (बिहार) के कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी आरपीएफ को मिली। सरायघाट एक्सप्रेस के किशनगंज स्टेशन पर रुकते ही आरपीएफ के जवानों ने बोगी में दोनों यात्रियों को जगाकर रिपोर्ट दर्ज की। रेल थाना में अतानु की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। पुलिस अतानु के गायब मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।