नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधनासभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पहली बार मीडिया से बात की। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुजरात में हमने अच्छा चुनाव लड़ा और भाजपा को झटका लगा है। चुनाव में लोगों ने गुजरात मॉडल को खोखला साबित कर दिया और इससे भाजपा और पीएम मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।
राहुल ने कहा कि मोदी जी का प्रचार और मार्केटिंग अच्छी थी लेकिन उनका मॉडल अंदर से खोखला था। ठीक है हम हार गए लेकिन और बेहतर कर सकते थे।
राहुल ने कहा कि हम हार गए लेकिन रिजल्ट अच्छा रहा और अपने तीन महीने के प्रचार में हमने अपनी बात लोगों तक पहुंचाई। आने वाले दिनों में भी हम इसी तरह जनता के बीच जाकर अपनी बात समझाएंगे। गुजरात की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया और सबसे बड़ी बात यह सिखाई की आपके पास कितना भी गुस्सा हो, पैसा हो उसे प्यार से टक्कर दे सकते हैं।
राहुल गांधी ने इसके बाद दोनों राज्यों की जनता को धन्यवाद देने के साथ ही चुनाव जीतने वाली भाजपा को बधाई भी दी।