राशन डिपो धारकों का कमीशन, डेढ़ से बढ़कर दो रुपये हुआ

asiakhabar.com | August 6, 2023 | 3:58 pm IST
View Details

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में राशन डिपो धारकों का कमीशन 1.50 रुपये से बढ़ाकर दो रुपये कर दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डिपो धारकों ने मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद किये जाने के दौरान कमीशन बढ़ाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने उनका यह अनुरोध स्वीकार कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि डिपो धारकों को केंद्र सरकार से मिलने वाले कमीशन में यदि विलम्ब होता है तो राज्य सरकार इसे भी अपनी ओर से वहन देगी। यह कमीशन बाद में केंद्र से इस मद में मिलने वाली राशि में समायोजित कर ली जाएगी। श्री खट्टर के अनुसार राशन बंटने के साथ ही तय वक्त पर डिपो धारकों को कमीशन मिलेगा। जितना राशन डिपो धारक बांटेंगे, उतना उनका कमीशन महीने के आखिर में उन्हें दे दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में लगभग 32 लाख परिवारों को पीडीएस योजना के तहत राशन का लाभ मिल रहा है। इनमें से 9434 दुकानों पर पीओएस मशीनों के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार ने राशन वितरण की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन कर डिपो धारकों के साथ उपभोक्ताओं की परेशानियों को भी कम किया है। इससे फर्जी तरीके से राशन लेने की सम्भावनाएं भी समाप्त हो गई हैं। यहीं नहीं सरकार ने राशन की सूचना उपभोक्ताओं के मोबाईल फोन के साथ जोड़ दी है। डिपो धारकों ने भी सरकार का इसके लिये आभार व्यक्त किया है। सरकार ने इसके अलावा राशन की सूचना को उपभोक्ताओं के मोबाइल के साथ जोड़ दिया है। अब राशन की दुकान पर सप्लाई पहुंचते ही उपभोक्ताओं को मोबाइल संदेश के माध्यम से राशन आने की जानकारी स्वतः ही मिल जाती है।
मुख्यमंत्री के अनुसार महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार ने एक और कदम उठाया है, जिसके तहत यह तय किया है कि नई आवंटन व्यवस्था में उचित दर की 33 प्रतिशत दुकानें महिलाओं को दी जाएंगी। उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर राशन कार्डधारक को देश में कहीं भी राशन प्राप्त करने की सुविधा देने के लिए एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना चलाई है। पहले रोजगार अथवा किसी अन्य कारण से अपने मूल निवास से दूर जाकर रहने वाले गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल पाता था। अब देश का कोई भी नागरिक अपना आधार कार्ड दिखाकर कहीं भी किसी भी राशन डिपो से अपना राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने डिपो धारकों से कहा कि वे भी गरीब प्रवासी परिवारों को इस सम्बंध में पूर्ण सहृदयता के साथ राशन प्रदान करें तथा प्रधानमंत्री के एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड के प्रयास को सफल करें। उन्होंने डिपो धारकों से कहा कि यदि कोई गरीब व्यक्ति उनके पास आता है, जो किसी कारणवश छूट गया है, तो उसकी जानकारी सरकार को दें ताकि तुरंत उसका राशन कार्ड बनाया जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *