रायबरेली। कई बार लोग सड़क पर भीख मांगने वालों को नजरअंदाज कर देते हैं और उन्हें दूर भगा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा ही कोई भिखारी, भिखारी नहीं बल्कि करोड़पति हो सकता है। इस तरह का चौकाने वाला मामला यूपी में सामने आया है जहां सड़क पर फटे हाल घूम रहा एक शख्स असल में करोड़पति निकला। इस शख्स को जब नहलाया गया तो उसकी असली सूरत देखकर लोग चौक गए।
दरअसल यह शख्स तमिलनाडु का रहने वाला एक करोड़पति था और उसकी जेब में कई एफडी के कागज पड़े थे। खबरों के अनुसार इस व्यक्ति के साथ जहर खुरानी हुई थी और इसी के कारण वो सब भूलकर सड़क पर घूम रहा था। इस बीच इस पर शहर के स्वामी सूर्य प्रबोध कॉलेज के संस्थापक स्वामी भास्कर की नजर पड़ी। स्वामी भास्कर इस व्यक्ति को आश्रम में खाना खिलाने के बाद नहलाया और बाल कटवाए।
जब उसकी जांच की गई तो उसकी जेब में आधार कार्ड निकला जिसमें उसका नाम और पता तमिलनाडु का था। उसकी जेब में निकले दूसरे कागजों की जांच की तो लोगों के होश उड़ गए क्योंकि उनमें से एक साढ़े 6 लाख की एफडी की रसीद और तिजोरी की चाबियां भी शामिल थी। व्यक्ति की पहचान मुथया के रूप में हुई जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद वहां पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुथया कुछ महीनों पहले रेल यात्रा के दौरान लापता हुए थे और तब से उनका कोई पता नहीं लग रहा था।