राम रहीम से मिलने जेल पहुंची मां, डेढ़ घंटे में हुई ऐसी बातें

asiakhabar.com | October 24, 2017 | 5:03 pm IST

रोहतक। दुष्कर्म मामले में यहां की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मिलने के लिए उसकी मां नसीब कौर पहुंची। नसीब कौर के साथ गुरमीत का बेटा जसमीत, बेटी अमरप्रीत और दामाद शान-ए-मीत भी थे।

सुरक्षा जांच के बाद परिवार के सदस्यों की गुरमीत से मुलाकात करवाई गई। करीब डेढ़ घंटा परिवार के सदस्य जेल परिसर में रहे और इसके बाद गाड़ी से हिसार की तरफ रवाना हो गए।

पंजाब नंबर की इनोवा कार में सवार होकर गुरमीत राम रहीम की मां नसीब कौर व अन्य परिजन सुनारिया जेल परिसर में पहुंचे। जेल के मुख्य गेट तक पहुंचने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तीन से चार बार जांच के लिए रोका।

परिवार के सदस्य 2.20 बजे जेल में पहुंचे और 3.50 मिनट पर वापस चले गए। जेल में उनकी गुरमीत से क्या बातें हुई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

हालांकि सूत्रों की मानें तो परिवार के सदस्य डेरे की गद्दी को लेकर गुरमीत से चर्चा करने आए थे, लेकिन गद्दी किसको सौंपी जाएगी, इस पर अभी सहमति नहीं बन सकी है।

आगजनी में एक और डेरा अनुयायी गिरफ्तार : साध्वी यौन शोषण मामले में 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद सिरसा के मिल्क प्लांट में आगजनी व गत्ता फैक्ट्री के पास हुई पत्थरबाजी में अभियुक्त ठहराए गए एक और डेरा अनुयायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अनुयायी की पहचान मूलरूप से राजस्थान के लालपुरा व हाल शाह सतनामपुरा निवासी बलराज के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। काबू किया गया बलराज डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय कमेटी का सदस्य था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *