राज्य के अधिकारियों को योगी की चेतावनी- लापरवाही पर चलेंगे डंडे

asiakhabar.com | April 24, 2019 | 5:20 pm IST
View Details

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को
चेताया है कि लापरवाही करने वालों पर डंडे चलने शुरू होंगे। योगी ने मंगलवार को चुनावी जनसभाओं के
दौरान अधिकारियों को चेतवानी देते हुए कहा, चुनाव के बाद मैं फिर समीक्षा करने जाऊंगा और जहां भी
लापरवाही दिखेगी, वहां अब डंडे चलने भी प्रारंभ होंगे। उन्होंने कहा, मैंने पहले ही घोषणा की है कि प्रदेश
के नौजवानों के भविष्य के साथ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी खिलवाड़ करेगा तो उसकी जगह जेल
होगी और उसकी संपत्ति भी जब्त होगी।
योगी ने चुनाव आयोग द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को लेकर भी विपक्ष पर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि
विपक्ष ने उन पर बजरंगबली का नाम लेने के कारण रोक लगवा दी थी। उन्होंने कहा, रोक के दौरान
मैंने जगह-जगह बजरंगबली के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने हनुमान चालीसा की
एक पंक्ति दोहराते हुए कहा कि जातिवाद, विपक्ष का गठबंधन, भ्रष्टाचार, अराजकता संबंधी सारी बाधाएं
बजरंगबली की कृपा से छूमंतर हो गयीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 74-प्लस का लक्ष्य प्राप्त करेगी और साथ ही पूरे देश में 400 से
अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बारे में कहा जाता था कि
भाजपा वहां खाता भी नहीं खोल पाएगी। इस बार 30 से अधिक सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *