पाकुड़ (झारखण्ड), 13 जून । केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले तीन परिश्रम, प्रगति और पारदर्शिता से भरपूर रहे हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर पाकुड़ झारखण्ड के दौरे पर नकवी ने यह बात कही। नकवी ने कहा कि समाज के हर जरूरतमंद किसान, गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, युवा, महिलाएं-सबकी प्रगति के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है। भारत आज दुनिया के सबसे बेहतरीन निवेश स्थानों में से एक बन गया है। पिछले 3 साल में देश की आथर्कि वृद्धि दर 7 प्रतिशत से भी ज्यादा रही है। आथर्कि मोर्चे पर भारत की प्रगति को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं को नौकरी मांगने वाले से नौकरी देने वाला बनाने पर जोर दिया। मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी योजनाएं युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की गारंटी हैं। मुद्रा योजना के तहत 7 करोड़ 45 लाख उद्यमियों को 3 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा का बिना गारंटी ऋण देकर इन्हे रोजगार के अवसर मुहैया कराये गए हैं। इनमे 70 प्रतिशत से अधिक महिला लाभार्थी शामिल हैं, इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों का भी एक बड़ा भाग शामिल है। इसके अलावा स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों के 10 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का ऋण मुहैया कराया जा रहा है। नकवी ने कहा की मोदी सरकार ने अपने पिछले तीन साल में देश के लोगों को पारदर्शी व्यवस्था का एहसास कराया है। नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले तीन साल सुशासन, सबका साथ सबका विकास, सभी तबको के सशक्तिकरण को समपर्ति तीन साल हैं। बिना तुष्टिकरण के सशक्तिकरण मोदी सरकार की पहचान रही है। जो काम कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारें लगभग 50 वर्षों में नहीं कर पाई, वो काम मोदी सरकार ने पिछले 3 वर्षों में कर दिखाया है। उज्जवला योजना के तहत लगभग 2 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए गए।