मालापुरम (केरल) । इस्लाम के पवित्र महीने रमजान की 26वीं रात को यहां हर साल
की ही तरह देश के सबसे बड़े रमजान मंडली का आयोजन किया, जिसका समापन शनिवार को हुआ।
इस दौरान यहां मौजूद जनसमूह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया और सार्वभौमिक शांति
के लिए प्रार्थना भी की।
यहां मदिन परिसर में शुक्रवार की सुबह से ही हजारों की तादात में इस्लाम धर्मावलंबियों ने शब-ए-कद्र
की रात में अल्लाह की इबादत की। मदिन अकादमी के संस्थापक और अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम खलील
अल बुखारी ने इस प्रार्थना सभा का संबोधन करते हुए यहां मौजूद लोगों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ
दिलाया।
इस संकल्प में कहा गया : “आतंकवाद, उग्रवाद, विध्वंसक प्रयास, गुटबंदी और जाति, समुदाय, धर्म,
राजनीति व भाषा के आधार पर भेदभाव हमारे महान देश की शांति निश्चित रूप से भंग करती है।” “एक
देशभक्त मुसलमान होने के नाते इस संदेश को दूसरों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। आज, इस
पवित्र शाम में हम अपने देश के प्रति वफादारी का संकल्प एक बार फिर से लेते हैं और उन महान
व्यक्तियों को याद करते हैं जिन्होंने देश के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया है।”