रजनीकांंत के बाद अब कमल हासन करेंगे अपनी पार्टी के नाम की घोषणा

asiakhabar.com | January 17, 2018 | 5:07 pm IST
View Details

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत के बाद एक्टर कमल हासन राजनीति में आने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। कमल हासन 21 फरवरी को अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। 26 जनवरी से हासन पूरे तमिलनाडु का दौरा शुरू करेंगे।

तमिलनाडु की यात्रा को दौरान करेंगे पार्टी के नाम की घोषणा –

खबरों के अनुसार कमल हासन इस यात्रा को कई चरणों में पूरा करेंगे। इसकी शुरूआत वह अपनी जन्मभूमि रामानाथपुरम से करेंगे। यहां से वह मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे। कमल हासन ने एक साल पहले ही राजनीति में अपनी पारी की घोषणा कर दी थी।

मंगलवार को हसन ने अपने बयान में कहा, ‘यात्रा के प्रारंभ में मैं अपने राजनीतिक दल के नाम की घोषणा करुंगा।’ अपनी यात्रा से वेतरन एक्टर आज की स्थिति को चुनौती देना चाहते हैं और कुछ समय से तमिलनाडु में चल रही राजनीति को तोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि मेरे विचार और काम लोगों की एक सामूहिक आवाज को बुलंद करना है।

यात्रा को दौरान होगी तमिलनाडु की जनता को समझने की कोशिश –

उन्होने आगे कहा कि इस दौरे से तमिलनाडु के लोगों की परेशानियों क्या है?, उनकी जरुरते क्या है?, वह चाहते क्या है? यह सब समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह दौरा न तो किसी विद्रोह के लिए है और न ही ग्लैमर के लिए भीड़ जुटाने के लिए। यह खोज और सीखने की एक यात्रा है और मेरे लोगों को सही मायने में समझने का अवसर है। कमल हासन ने तमिलनाडु की जनता से कहा कि मैं आपके समर्थन के साथ इस यात्रा को शुरू कर रहा हूं। मेरे देश और राज्य को सशक्त बनाने के लिए मेरे साथ हाथ मिलाएं।

मोबाइल एप्लीकेशन ‘मय्यम व्हिसिल’ करेंगे लॉन्च –

सूत्रों के अनुसार यात्रा के अलावा इसी महीने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘मय्यम व्हिसिल’भी लॉन्च करेंगे। इस ऐप पर भ्रष्टाचार की शिकायतों सहित कमल हासन के बारे में प्रतिक्रियाएं दी जा सकेंगी। उनसे बात भी की जा सकेगी।

सुपरस्टार रंजनीकांत कर चुके हैं राजनीति में आने का ऐलान –

बता दें कि कुछ दिन पहले ही तमिलनाडू के सुपरस्टार ने राजनीति में आने का ऐलान किया था। उन्होने कहा था कि वह 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जयललिता के निधन के बाद अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन का राजनीति में प्रवेश तमिलनाडु की राजनीति में बड़े बदलाव का दौर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *