नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आम आदमी पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया है। आप ने उन्हें राज्यसभा भेजने का ऑफर दिया था। पार्टी ने इसे लेकर राजन को ईमेल भी किया था जिसका जवाब देते हुए उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
पार्टी के अंदर चल रही खींचतान के बीच आम आदमी पार्टी( आप) राज्यसभा के लिए पार्टी से बाहरी शख्स के नाम पर भी मुहर लगाने की खबरें थीं। इस लिस्ट में रघुराम राजन के नाम को लेकर भी चर्चा हुई है।
अगले साल जनवरी से सदन की सीटें खाली होना शुरू हो जाएंगी। दिल्ली से तीन राज्यसभा सदस्यों के लिए पार्टी में चर्चा भी शुरू हो गई हैं। इस बैठक में पार्टी की अंदरुनी खींचतान को देखते हुए रघुराम राजन के नाम को बढ़ाने को लेकर भी मंथन हुआ।
बैठक के बाद राजन को एक आधिकारिक ई-मेल भी किया गया। इसके बाद राजन ने जवाब ने आम आदमी पार्टी का ऑफर ठुकरा दिया।