योग दिवस मनाने के लिए देश- दुनिया का आभार व्यक्त किया मोदी ने

asiakhabar.com | June 30, 2019 | 5:15 pm IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का अाभार व्यक्त करते
हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए संवेदनशील और स्वस्थ शरीर एवं
मानसिकता वाले व्यक्तियों की आवश्यकता होती है तथा योग यह सुनिश्चित करता है।
श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि
योग दिवस मनाने के लिए देशवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “ आपका आभार व्यक्त करना है
और दुनिया के लोगों का भी आभार व्यक्त करना है। 21, जून को फिर से एक बार योग दिवस में जिस सक्रियता के
साथ, उमंग के साथ, एक-एक परिवार के तीन-तीन चार-चार पीढ़ियाँ, एक साथ आ करके योग दिवस को मनाया।
इससे समग्र स्वास्थ्य के लिए जो जागरूकता आई है, उसमें योग दिवस का माहात्म्य बढ़ता चला जा रहा है।” दूसरी
बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद श्री मोदी की यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम था।
प्रधानमंत्री ने कहा, “शायद ही कोई जगह ऐसी होगी, जहाँ इंसान हो और योग के साथ जुड़ा हुआ न हो, इतना बड़ा,
योग ने रूप ले लिया है। भारत में, हिमालय से हिन्द महासागर तक, सियाचिन से लेकर सबमरीन तक, वायु सेना

से लेकर विमान वाहक पोत तक, जिम से लेकर तपते रेगिस्तान तक, गांवो से लेकर शहरों तक हर सिर्फ योग
किया गया और इसे सामूहिक रूप से मनाया गया।” उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों के राष्ट्रपतियों,
प्रधानमंत्रियों, जानी-मानी हस्तियों, सामान्य नागरिकों ने ट्वीटर पर अपने-अपने देशों में योग मनाने के दृश्य
साझा किये। उस दिन यह दुनिया एक बड़े खुशहाल परिवार की तरह लग रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *