ये है दक्षिण भारत का स्‍वर्ण मंदिर, निर्माण में लगा था 15 हज़ार किलो सोना

asiakhabar.com | February 7, 2018 | 5:32 pm IST
View Details

वेल्‍लोर नगर। यदि आपके सामने स्‍वर्ण मंदिर का जिक्र छिड़े तो ज़ेहन में अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर की ही याद आती है। कम ही लोगों को पता होगा कि दक्षिण भारत का स्‍वर्ण मंदिर भी बहुत भव्‍य और आकर्षक है।

यह मंदिर तमिलनाडु राज्‍य के वेल्‍लोर नगर में मलाईकोड़ी की पहाडि़यों पर बसा हुआ है।

यह महालक्ष्‍मी मंदिर है जो कि स्‍वर्ण मंदिर भी कहा जाता है। इसके निर्माण में बहुत बड़ी मात्रा में सोने का इस्‍तेमाल हुआ है।

बताया जाता है कि यह 15 हज़ार किलो सोने से तैयार किया गया है। रोज सुबह 4 से 8 बजे तक यहां पूजन अभिषेक किया जाता है।

उसके बाद यह दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाता है जो रात 8 बजे तक खुला रहता है।

मंदिर का परिसर भी आकर्षक है। इसे किसी सितारे की भांति बनाया गया है। क्षेत्रफल भी सौ एकड़ से अधिक है। इस पूरी जगह में हरियाली की भरमार है। यह मंदिर एक दशक पहले बनाया गया था।

जहां तक अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर की बात है, वहां केवल 750 किलो स्‍वर्ण की छतरी बनी है, जबकि उसकी तुलना में यहां 15 हज़ार किलो सोना लगाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *