ये अग्निपथ है या अग्निकुंड : कमलनाथ

asiakhabar.com | June 16, 2022 | 5:01 pm IST

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेना की नई
भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ऐसी ‘टेंपरेरी अप्रोच’ से देश की सीमाओं की रक्षा
कैसे होगी और ये अग्निपथ है या अग्निकुंड।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि देश की सुरक्षा शासन का पहला दायित्व है और इसमें सेना की भूमिका
सबसे महत्वपूर्ण और अग्रणी है। देश की सेवा और सुरक्षा के लिए भारत की सेना में भर्ती की पिछले 70 साल की
व्यवस्था ये थी कि सैनिक रिटायरमेंट तक या 14 साल तक देश की सेवा और सुरक्षा करे, भरपूर वेतन और
सम्मानजनक रोजगार पाए, फिर सुरक्षित भविष्य के साथ घर जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार बढ़ाने के दिखावे की सेना भर्ती की नई व्यवस्था ये है कि केवल चार साल अल्प
वेतन देने वाली ‘शॉर्ट टर्म’ सैनिक भर्ती की जाए और फिर घर जाइए। अब क्या ऐसी ‘टेंपरेरी अप्रोच’ से भारत की
रक्षा होगी। उन्होंने आरोपात्मक लहजे में कहा कि अब असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है। यह अग्निपथ है या
अग्निकुंड?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *