यूपी निकाय चुनावः सीएम के वार्ड में भाजपा की जमानत जब्‍त

asiakhabar.com | December 1, 2017 | 4:50 pm IST

गोरखपुर। प्रदेश भर के नगर निगमों में भाजपा का बोर्ड बनने का मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने भले ही दावा किया हो लेकिन अपने ही वार्ड में भाजपा प्रत्याशी को जिताने में कामयाब नहीं हो सके हैं। उनके वार्ड पुराना गोरखपुर (वार्ड नंबर-68) में भाजपा प्रत्याशी जीतना तो दूर अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी हैं। इस वार्ड में सभी दलों को परास्त करते हुए निर्दल प्रत्याशी नादिरा खातून ने जीत दर्ज की है। भाजपा को दूसरा स्थान हासिल हुआ हैजबकि सपा तीसरे स्थान पर रही है।

पुराना गोरखपुर की सामान्य महिला सीट पर भाजपा प्रत्याशी माया को निर्दल प्रत्याशी नादिरा खातून ने 462 मतों से हराया है। विजेता नादिरा को जहां 1783 मत मिले, वहीं भाजपा प्रत्याशी माया 1321 मत ही हासिल कर सकीं। आंकड़ों की बात करें तो इस वार्ड में कुल 14600 मत थे, जिनमें से 4282 यानी 30 फीसद मत ही पोल हुए। इनमें विजेता नादिरा को 12.2 और माया को को 9.4 फीसद मत हासिल हुए।

इस वार्ड में सपा की रानी अफसां को 511, कांग्रेस की अफसर जहां को 402, बसपा की सुफिया वारसी को 63 और एक अन्य निर्दल प्रत्याशी गीता को 173 मत मिले। विजेता प्रत्याशी के अलावा सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।

बता दें कि नगर निगम चुनाव के मतदान के लिए मुख्यमंत्री योगी 22 नवंबर को गोरखपुर में मौजूद थे। उन्होंने वार्ड के कन्या प्रायमरी प्राइमरी स्कूल में मतदान किया था। मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने प्रदेश भर के नगर निगमों में भाजपा का बोर्ड बनने की बात पूरी दमदारी से कही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *