बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के ताल खुर्द गांव में एक शादी कार्यक्रम में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। सभी को पेटदर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौतों का कारण स्प्रिट पीना बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि सोमवार व मंगलवार की रात सलारपुर निवासी रामनरेश के यहां दावत थी। रामनरेश के पिता अर्जुन ने बताया कि सभी लोगों ने मीट बनाया था और स्प्रिट पी थी।
डीएम अखिलेश तिवारी ने आबकारी विभाग व एसडीएम सदर को जांच के निर्देश दिए हैं। देवा क्षेत्र के देवगांव निवासी नौमीलाल (40) पुत्र गंगाराम को मंगलवार रात करीब दो बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जिसकी 20 मिनट बाद मौत हो गई।
इसके बाद एक-एक कर मौतों का सिलसिला शुरू हुआ जो बुधवार देर रात तक जारी रहा। पुलिस सलारपुर निवासी रामनरेश के पिता अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मरने वालों में 9 देवा और 2 रामनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।