नई दिल्ली। राजधानी में हो रही आपराधिक वारदातों में युवतियों की सक्रियता बढ़ रही है। शाहदरा इलाके में एक युवती ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक युवक से लूटपाट की। युवती ने पीड़ित के गर्दन में ब्लेड लगा दिया, जबकि उसके सहयोगियों ने युवक से मारपीट की और नकदी व जेवरात छीनकर भागने लगे। इस दौरान जब पीड़ित ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने भाग रहे बदमाशों में से एक को दबोच लिया। पुलिस पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर युवती समेत अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, शाहदरा निवासी अरविंद मिश्रा(42) चांदनी चौक इलाके में एक दुकान में काम करता है। गुरुवार रात वह शुक्र बाजार में एक रेहड़ी पर खाना खा रहा था। कुछ दूरी पर एक युवती और तीन युवक उसे लगातार देख रहे थे। खाना खाने के बाद अरविंद घर की ओर जाने लगा तो युवती व तीनों युवक उसके पीछे पीछे चलने लगे। कुछ दूर चलने के बाद युवती पीड़ित के पास पहुंची और उसके गर्दन में ब्लेड लगाकर जान से मारने की धमकी दी। जबकि तीनों युवकों ने उसका गला दबा दिया और जेब से पांच हजार रुपये और अंगूठी निकालकर भागने लगे। बदमाशों को भागते देख अरविंद ने शोर मचाया, तब शोर सुनकर गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी ने एक बदमाश को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान लोनी के विकास नगर निवासी मनोज(19) के रूप में हुई, उसके पास से दो हजार रुपये मिल गए।