जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुरुवार को सीकर दौरा बहुत अच्छा एवं ऊर्जा देने वाला साबित होगा।
डा पूनियां ने श्री मोदी के सीकर दौरे को लेकर बुधवार को यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब कहीं आते हैं तो एक छाप छोकर जाते हैं, उनके नाम एवं काम की अपील लोगों के बीच में और सीकर में उनका शो होगा वह बहुत अच्छा एवं ऊर्जा देने वाला होगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 के बाद खासतौर पर जब श्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने, उससे पहले श्री वाजपेयी को शेखावाटी के लोगों ने अच्छा मैंडेट दिया था और लोकसभा चुनाव में उसकी शुरुआत हुई थी। नब्बे के दशक के बाद धीरे-धीरे शेखावाटी में हमारा आधार बढ़ा है और पिछली बार भी हमारी अच्छी सीटें थीं। आगे भी जो नजर आ रहा है उसमें शेखावाटी में भाजपा का अच्छा समर्थन का वहां अच्छा माहौल तैयार होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से निश्चित रूप से खासतौर पर जिस काम के लिए आ रहे हैं वह बड़ा काम है। दुनिया की सबसे बड़ी योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में करोड़ों रुपए जमा होंगे और सीकर साक्षी बनेगा कि दुनिया की सबसे बड़ी योजना किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक बार फिर किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित होगी।
उन्होंने कहा कि इससे किसानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह होगा और इस तरह प्रधानमंत्री का सीकर में शो बहुत अच्छा एवं ऊर्जा देने वाला होगा।