महाबलीपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच
शनिवार को यहां हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आपसी
सहयोग बढ़ाने की वकालत की। दोनों देशों के बीच शुरु हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की शुरुआत
करते हुए श्री मोदी ने कहा,“ चेन्नई भारत और चीन के बीच रिश्तों का साक्षी बना है और इस बैठक से
दोनों देशों के बीच एक नया अध्याय शुरु हो रहा है।” श्री जिनपिंग ने कहा कि पिछले वर्ष वुहान में हुई
पहली अनौपचारिक बैठक काफी सकारात्मक थी। उन्होंने कहा कि मैं भारत में स्वागत से अभिभूत हूं
और उनका यह भारत दौरा यादगार रहेगा। श्री जिनपिंग ने कहा, “अनौपचारिक बातचीत से दोनों देशों के
रिश्तों में गरमाहट आयी है। भारत और चीन के बीच आपसी सहयोग बढ़ा है। यह आगे भी जारी रहेगा।”