मैग्निस्ट्रेच स्पाईन केअर मैट्रेस को प्राप्त हुआ अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणन

asiakhabar.com | March 15, 2023 | 11:52 am IST
View Details

नई दिल्ली: मैग्निफ्लेक्स इंडिया का उत्पादन मैग्निस्ट्रेज स्पाईन केअर मैट्रेस (एसीए प्रमाणित) को विश्व के वैद्यकीय क्षेत्र में काम करनेवाले विषेशज्ञों द्वारा वैश्विक प्रमाणन प्राप्त हुआ है. यह प्रमाणन रीढ़ को डिकॉम्प्रेसिंग तथा खिचाव के लिए उपयुक्त होने के लिए दिया गया है. युनिवर्सिटी ऑफ ज़ारगोजा (स्पेन) के प्रो. एन्टोनियो हेरेर्रा रॉड्रिग्ज ने तथा मशहूर फिजिओ तथा स्पाईन एन्ड स्पोर्ट् रिहैब (इंडिया) के हेड फिज़िओ वी. मुत्थुकुमार ने इन मैट्रेसेस की कार्यक्षमता के लिए प्रमाणित किया है.
मैग्निस्ट्रेच स्पाईन केअर मैट्रेस यह अनोखा उत्पादन है. यह उत्पादन पेटंटेड मटेरिअल्स और मेमोफोम की परतों से बना है. जो सोते समय शरीर को सपोर्ट देता है. इस से प्रेशर पॉईंट्स में दबाव नहीं आता है और सोते समय पेशीयों का सिकुडना कम होता है.
इन प्रमाणनों के बारें में जानकारी देते हुए मैग्निफ्लैक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री आनंद निचानी ने कहा “ लोगों के लिए जरुरी गुणवत्ता से युक्त और सेहतमंद नींद देनें के हमारे संकल्प को यह प्रमाणन मजबूती दे रहे है. भारत में लगभग ६० प्रतिशत लोगों को जीवन के किसी मुकाम पर कमरदर्द होता है. विश्व में कमरदर्द यह विकलांगता का प्रमुख कारण भी रहा है. मैट्रेस से सपोर्ट ना मिलने से लोग गलत स्थिती में सोते है और उनकी पेशीयों में खिचाव निर्माण होता है तथा इस से रीढ़ सीधी नहीं रहती इस से कमर में दर्द होने लगता है.”
“ मैग्निस्ट्रेच यह एसीए (अमेरिकन चिरोपैट्रिक एसोसिएशन) नामक युनाईटड स्टेट्स की संस्था द्वारा प्रमाणित उत्पादन है. इस मैट्रेस पर सोनेंवाले लोगों के रीढ़ को आराम देकर उनमे खिचाव निर्माण करता है. इस से पीठ और गर्दन में आराम मिलताहै. इस मे एक विशेष लेअर है जो शरीर के वजन को पीठ से कम करते हुए शरीर के निचले हिस्से तक ले जाता है.”
प्रो. एन्टोनिओ हेरेर्रा रॉड़्रिग्ज और अन्य आंतरराष्ट्रीय स्तर के संशोधकों ने ऑर्थोपेडिक्स और ट्रॉमा सर्जरी पर कई संशोधन किए है. इन संशोधनों मे हिप रिप्लेसमेंट और पीअर रिव्यूड मेडिकल स्टडीज का समावेश है. इस संशोधन और अभ्यास के एक भाग के रुप में प्रो. हेरेर्रा ने मैग्निस्ट्रेच पर भी संशोधन किया. उनके अभ्यास से यह सामने आया की इस नए मैट्रेस का डिज़ाईन अनोखा है जो संपूर्ण रीढ़ की मांसपेशीयों को तनाव से बचाकर आराम देता है.
उनके संशोधन से निम्नलिखित निष्कर्श सामने आए है –
 मैग्निस्ट्रेच का डिज़ाईन बायोमैकेनिक्स (जिवित चीजें कैसे चलन करती है और पर्यावरण के साथ उनका संभाषण कैसे होता है इस विषय का शास्त्र) के अनुसार काम करता है. इस के अनुसार जो लोग सोते है उनके रीढ में छोटी मात्रा में तनाव प्राप्त होता है. मैट्रेस इस तरह काम करता है ‍जिस से नैसर्गिक हालचाल जारी रहती है और रीढ़ को हानी पहुचाए बगैर सहयोग देती है.
 सोने की किसी भी पध्दती में मैट्रेस इंटरवर्टेब्रल डिस्क रिकवरी में सहयोग देती है.
 मैग्निस्ट्रेच मैट्रेस का ‍ड़िजाईन शरीर के वजन से एक्टिवेट होने योग्य बन जाता है.
 मैग्निस्ट्रेच रीढ़ की हड्डी पर दबाव कम करता है और मांसपेशीयों को संकुचित करता है. यह सोने की खराब पध्दती से होनेंवाले दर्द को मिटाती है.
स्ट्राईड स्पाईन एन्ड स्पोर्ट्स रिहैब के हेड फिजिओथेरपिस्ट और फिजिओ वी. मुत्थु कुमार ने भी इस उत्पादन का समर्थन किया है. उन्होंने बताया की विशेष रुप से रीढ़ से संबंधित बिमारीयों में यह काफी उपयुक्त है. उन्होंने कहा “ मैंने खुद इस मैट्रेस का प्रयोग किया है तथा रीढ़ के लिए उसकी उपयुक्तता का अभ्यास किया है. यह समुचें रीढ़ की मांसपेशियों को आराम देती है और सोते समय डिस्क्स को खून की आपुर्ती कराती है. इस से तनाव और खिचाव से मुक्ती मिलनेवाली नींद प्राप्त होती है.”
मैग्निस्ट्रेच द्वारा नासा की ओर से प्रमाणित थर्मो रेग्युलेटिंग फैब्रिक का प्रयोग किया जाता है. इस फैब्रिक का प्रयोग स्पेस में जानेंवाले एस्ट्रॉनॉट्स के स्पेस सूट में किया जाता है. फैब्रिक के कारण मैट्रेस गर्मी में उसे को सोक लेता है और कम तापमान में गर्मी को छोड़ता है, जिस से मैट्रेस पर सोनेंवाले व्यक्ती को सुयोग्य तापमान प्राप्त होता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *