मेट्रो के विस्तार से जाम व प्रदूषण की समस्या होगी कम : हरदीप पुरी

asiakhabar.com | January 1, 2019 | 2:23 pm IST

नई दिल्ली। पिंक लाइन के लाजपत नगर-मयूर विहार कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दिल्ली में फेज तीन का काम पूरा हो गया है। बीते वर्ष एक साल में सात कॉरिडोर के 96.16 किलोमीटर नेटवर्क पर मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ। इसमें से छह कॉरिडोर का उद्घाटन उनके कार्यकाल में हुआ। इस तरह दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क करीब 327 किलोमीटर (236 स्टेशन) पहुंच गया। फेज तीन के मेट्रो विस्तार से दिल्ली में जाम व प्रदूषण की समस्या कम होगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की रिंग रोड व बाहरी रिंग रोड भी मेट्रो नेटवर्क से जुड़ गई। यह दोनों सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्ततम मार्गो में शुमार हैं। पिंक लाइन के 57.16 किलोमीटर नेटवर्क पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया है। पिंक लाइन दिल्ली का सबसे लंबा कॉरिडोर है। रिंग रोड का पूरा हिस्सा इस मेट्रो कॉरिडोर से जुड़ा है। इससे रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा और लोग आसानी से मेट्रो में कम समय में सफर तय कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो से प्रदूषण कम करने में मदद मिली है। कल्पना कीजिए कि जब मेट्रो नहीं होती तो क्या स्थिति होती। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जल्द ही करीब 50 किलोमीटर मेट्रो नेटवर्क पर परिचालन शुरू हो जाएगा। दिल्ली को यातायात जाम और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए कुछ और कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ काम पड़ोसी राज्यों को भी करना है। जिससे दिल्ली पहले की तरह न सिर्फ जाम मुक्त होगी बल्कि विश्वस्तरीय राजधानी भी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *