जोधपुर, 17 अप्रैल (वेबवार्ता)। तीन तलाक मामले को कोर्ट में न लाने की सलाह देते हुए कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से कहा कि ये मामला मुस्लिम स्वयं सुलझा लेंगे।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, मुस्लिमों को खुद तीन तलाक मामला सुलझाने दें। भाजपा इसे अदालत में क्यों खींच रही है। इस मामले में किसी को भी अधिक दखलंदाजी नहीं करना चाहिए। भाजपा विद्रोही माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना सही है कि मुस्लिम महिलाओं का आदर हो। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी मुस्लिम बहनों को न्याय मिलना चाहिए। हमें जिला स्तर पर मामले को सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए। हमें नये भारत के फार्मूला पर भी अग्रसर होना चाहिए। हम धीमे कदमों से आगे नहीं बढ़ सकते बल्कि पूरी तेजी के साथ आगे बढ़ना होगा। भुवनेश्वर में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग पर चर्चा पर प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि पिछड़े मुस्लिमों के लिए पार्टी को कांफ्रेंस का आयोजन करना चाहिए। तीन तलाक मामले के खिलाफ याचिका पर 11 मई से पांच जजों की बेंच करेगी।