मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने स्कूली बच्चों को कुचला, 9 की मौत, CM ने की मुआवजे की घोषणा

asiakhabar.com | February 24, 2018 | 5:25 pm IST
View Details

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के मीनापुर प्रखंड में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने दर्जन भर स्कूली बच्चों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में जहां नौ बच्चों की मौत हो गई है वहीं 24 से अधिक बच्चे व महिलाएं भी घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा कि दुर्घटना तब हुई जब धर्मपुर विद्यालय में छुट्टी के बाद बच्चे घर लौट रहे थे।

मुजफ्फरपुर – शिवहर मार्ग पर तेज गति से आ रही बोलेरो इन बच्चों को कुचलती चली गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए। बोलेरो चालक का भी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा। इससे बोलेरो भी पलट गई। इसमें भी सवार कई लोग घायल हो गए। बच्चों को जब तक एसकेएमसीएच ले जाया जाता तब तक 9 ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल से लेकर एसकेएमसीएच तक कोहराम मच गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *