माचिस को लेकर लड़ाई, पुलिस ने कहा- न दें तो बताइएगा

asiakhabar.com | February 4, 2018 | 5:14 pm IST
View Details

मुरादाबाद। एक रुपए की माचिस को लेकर सरकारी विभाग के दो अधिकारियों के बीच ठन गई है। मामला सरकारी है, तो शिकायत भी सरकारी तरीके से की गई और अधीनस्थ अधिकारी ने अच्च अधिकारी के खिलाफ शिकायती पत्र लिख दिया।

इस चिठ्ठी के वायरल होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को दखल देना पड़ा। मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिजली विभाग का है। यहां एक सहायक अभियंता ने अपने वरिष्ठ अधिकारी द्वारा माचिस उधार लेने के मामले में लिखित में शिकायत की है।

एडिशनल एसपी ने किया ट्वीट

एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने मामले में मजे लेते हुए ट्वीट किया- ‘न दें तो बताइएगा, विधिक कार्रवाई की जाएगी।’ दरअसल, मुरादाबाद बिजली विभाग में सहायक अभियंता सुशील कुमार ने कार्यालय सहायक मोहित को शिकायत पत्र लिखकर बताया कि दफ्तर में काम ज्यादा होने के कारण देर रात तक काम करना पड़ रहा है।

19 तीलियां थी माचिस में

सुशील कुमार ने लिखा कि 3 जनवरी 2018 की शाम दफ्तर में काम करते वक्त करीब 8.40 बजे मोहित ने माचिस ली गई थी, जिसमें 19 तिलियां थीं। मगर, 1 फरवरी हो जाने के बाद भी माचिस नहीं लौटाई गई। इस वजह से रात-बेरात बिजली चले जाने पर परेशानी उत्पन्न हो रही है।

इसके साथ ही शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि अगर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी। पत्र में लिखा है- आपको निर्देशित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर उक्त माचिस को वापस करना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में कोई भी विवाद की स्थिति न बने और आपसी विश्वास बना रहे, अन्यथा की स्थिति में किसी भी कार्रवाई के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इस पत्र में बकायदा सील भी लगाई गई है। यह पत्र इस वक्त काफी वायरल हो रहा है। कुछ लोग मजे ले रहे हैं, तो कुछ पत्र की हैंडराइटिंग की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चवन्नी की माचिस के लिए 1 रुपए का पेपर और 10 मिनट का समय बर्बाद कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *