लखनऊ। बाप-बेटी के रिश्तों को तार-तार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक बाप ने अपनी चार बेटियों को सिर्फ इसलिए चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, क्योंकि उसके पास उनकी शादी करने के लिए पैसे नहीं थे।
घटना यूपी के सीतापुर जिले में घटी है, जहां पति ने अपनी चार बेटियों को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था। पति की इस करतूत का खुलासा खुद पत्नी ने लखनऊ में जीआरपी एसपी सौमित्र यादव के सामने पेश होकर किया।
मूलत: चालीस साल की आफरीन बिहार के पश्चिमी चंपारण की रहने वाली है और जीआरपी पुलिस के सामने पेश होने से एक दिन पहले यानि सोमवार को ही वो हादसे में बची अपनी दो साल की बेटी हसीना के साथ गांव पहुंची थी।
खुलासे के बाद जीआरपी ने इस मामले में आरोपी बनाए गए दो लोगों को क्लीन चिट देने का फैसला किया है, जिन पर पहले इस महिला के अलावा उसकी चार बेटियों को चलती ट्रेन से धक्का देने का आरोप था। अब पुलिस ने महिला के पति को इस मामले का मुख्य अभियुक्त मानते हुए, उसे दबोचने की कोशिशें तेज कर दी हैं।
कैसे हुई घटना ?
पिछले महीने 24 अक्टूबर को 6 साल की एक बच्ची की सीतापुर के रेलवे ट्रैक पर लाश मिली। पास ही सात साल की उसकी बहन अन्बुल और चार साल की बहन भी घायल अवस्था में मिले। इसके एक दिन बाद सीतापुर से पचास किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में एक महिला की लाश मिली, जिसकी बाद में पहचान आफरीन के रूप में उसकी मां और रिश्तेदारों ने की। वहीं उस महिला की 11 साल की लड़की राबिया महमूदाबाद के रेलवे ट्रैक के पास बेहोशी की हालत में मिली।
सबसे पहले बेटी ने पिता पर लगाया था आरोप-
इस मामले में सबसे पहले सात साल की लड़की अन्बुल ने पिता पर ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया था, मगर बाद में इस लड़की ने मां आफरीन के भतीजे इकबाल और उसके दोस्त इजहार पर धक्का देने का इल्जाम लगाया। लड़की की इस बयान के बाद जीआरपी ने इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
मरी मां के सामने आने से आया बड़ा ट्विस्ट-
मगर मामले में उस वक्त ट्विस्ट आ गया, जब चालीस साल की आफरीन जिसे उसकी मां और रिश्तेदारों ने मरा मान लिया था, वो बिहार के पश्चिमी चंपारण के अपने गांव झकरा पहुंच गई। महिला के साथ उसकी सबसे छोटी लड़की हसीना भी थी। यहां पहुंचते ही महिला पास के पुलिस स्टेशन पहुचीं, जहां उसने खुद को आफरीन बताया और पूरी घटना सुनाई।
जीआरपी को आफरीन ने बताई पूरी घटना-
इसके बाद बिहार पुलिस ने इस महिला को आगे की पूछताछ के लिए लखनऊ जीआरपी पुलिस के पास भेज दिया। यहां जीआरपी के एसपी सौमित्र यादव के सामने भी आफरीन ने अपने पति पर बेटियों को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया।
इस दौरान महिला ने जीआरपी पुलिस को पूरी कहानी सुनाई कि कैसे वो अपने पति के साथ जम्मू जाने के लिए ट्रेन पर सवार हुई और कैसे रास्ते में नशे में चूर उसके पति ने चार लड़कियों को ट्रेन से फेंक दिया।
23 अक्टूबर को परिवार जम्मू जाने के निकला था-
जीआरपी एसपी की मानें तो आफरीन 23 अक्टूबर को अपने पति और पांच बेटियों के साथ जम्मू जाने के लिए बिहार से निकलीं। रास्ते में ही शराब के नशे में डूबे पति ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया और इसी दौरान ट्रेन के भीड़-भाड़ वाले जनरल कोच में उसने अपनी चार बेटियों को धक्का दे दिया।
आफरीन ने पुलिस को बताया कि उसका पति सबसे छोटी बेटी हसीना को भी फेंकने वाला था। मगर किसी तरह उसने हसीना को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। जम्मू पहुंचने के बाद पति तो वहीं रूक गया, मगर उसने आफरीन को डरा धमकाकर बिहार जाने वाली ट्रेन पर दोबारा बैठा दिया। इसके बाद आफरीन सोमवार को दो साल की बच्ची के साथ अपने गांव पहुंचीं।
इस मामले में मजिस्ट्रेट के सामने आफरीन के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे और इसके आधार पर उसके भतीजे इकबाल और उसके दोस्त इजहार पर से हत्या और हत्या की कोशिश का जो केस दर्ज हुआ है, उसका खात्मा काटा जाएगा। इस मामले में पुलिसिया पड़ताल में भी ये बात सामने आई है कि 23 अक्टूबर, जब ट्रेन में ये वारदात हुई, उस वक्त ये दोनों लड़के अपने गांव में ही मौजूद थे।
हालांकि लड़कियों को किस ट्रेन से फेंका गया, उसे लेकर भी संदेह बना हुआ है, क्योंकि महिला आफरीन के हवाले से बिहार पुलिस परिवार के कामाख्या-कटरा एक्सप्रेस से जम्मू जाने की बात कह रही है। वहीं यूपी पुलिस जनसेवा एक्सप्रेस से लड़कियों के गिरने का दावा कर रही है।
ऐसे में पुुलिस के सामने उस लाश को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जिसे परिवार और रिश्तेदारों ने आफरीन की बताया था। अब जीआरपी उस लाश की हकीकत जानने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह से सिर में चोट लगन बताया गया है। ऐसे में पुलिस इस लाश की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
इस बीच पुलिस की एक टीम ने आरोपी पति को पकड़ने के लिए कटरा में डेरा डाला हुआ है। मोबाइल लोकेशन के हिसाब से वो कटरा में ही है। ऐसे में जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।