अनिल रावत
हरिद्वार। महाकुम्भ मेला-2021 को निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शहरी
विकास मंत्री मदन कौशिक एवं मेलाधिकारी दीपक रावत ने महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं
संरक्षक अन्तर्राष्ट्रीय जूना अखाड़ा श्रीमहन्त हरिगिरी महाराज से जूना अखाड़ा परिसर में भेंटवार्ता किया
एवं आशीर्वाद भी लिया।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आवश्वासन दिया कि मेले की सभी व्यवस्थायें गुणवत्ता युक्त होंगी
तथा सभी लक्ष्य समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश तथा केन्द्र सरकार हरिद्वार
महाकुम्भ मेला-2021 को भव्य एवं दिव्य रूप दिया जायेगा तथा महाकुम्भ मेले को ऐतिहासिक बनाने के
लिए सुन्दर, सुरक्षित, स्वच्छ, हरित, आकर्षक रूप दिया जायेगा।
हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में कहा गया विश्व के सर्वाधिक बड़े
महाकुम्भ मेला, करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन होना है। श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के
लिए स्नान, घाट, पुल का निर्माण किया जायेगा तथा पर्याप्त यातायात की भी सुविधा उपलब्ध कराई
जायेगी। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि साधु, सन्तों एवं अखाड़ों के लिए छावनी, टैन्ट एवं भूमि भी
उपलब्ध कराई जायेगी।
बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए कुम्भ के क्षेत्र का विस्तार किया जायेगा तथा स्थानीय नागरिकों एवं
व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जायेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्राउड मैनेजमेंट टीम का
गठन किया जायेगा। धार्मिक चित्रों की पेंटिंग एवं लेजर शो कराये जाने की भी योजना है। मेलाधिकारी ने
बताया कि जल्द ही हरिद्वार महाकुम्भ मेला-2021 विषय पर हाई-पावर कमेटी का गठन किया जायेगा,
जिसमें उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर ठोस रणनीति बनाई जायेगी।