मराठवाड़ा के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना के 1240 नए मामले

asiakhabar.com | August 13, 2020 | 5:32 pm IST
View Details

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस
महामारी के कम से कम 1240 नए मामले दर्ज किए गये हैं। सूत्रों ने बताया इस अवधि में बुधवार देर रात तक
27 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ बीमारी से मरने वालों की संख्या 1140 हो गई और क्षेत्र में
संक्रमितों की संख्या 36,169 पहुंच गई है। राहत की बात यह है अब तक 22,310 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
शेष सक्रिय मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों और कोविड देखभाल केन्द्रों में उपचार किया जा रहा है। सभी
जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद में सबसे अधिक 328 मामले और आठ मौत, बीड में
115 मामले और छह मौत, परभणी में59 मामले और छह मौत, उस्मानाबाद में 124 मामले और पांच मौत,
जालना में 109 मामले और तीन मौत, लातूर में 27 मामले और तीन मौत, नांदेड़ में 99 मामले और तीन
मौत, हिंगोली जिले में 79 मामले दर्ज किए गए है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *