मनमोहन सिंह पर मोदी के बयान पर संसद में हंगामा, कांग्रेस का वॉकआउट

asiakhabar.com | December 19, 2017 | 4:50 pm IST

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में पीएम मोदी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने संसद में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने मांग की कि पीएम मोदी संसद में आकर अपनी बात साफ करें। लगातार हंगमा करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा से वॉकआउट किया है।

गुजरात चुनाव नतीजों के अगले दिन संसद में कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान फिर से यह मुद्दा उठाया। हालांकि, स्पीकर ने इससे इन्कार कर दिया जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम माफी मांगो के नारे लगाने लगे। कांग्रेस के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ गई।

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया और कहा कि देश के प्रति डॉ. मनमोहन सिंह जी की ईमानदारी और सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाया गया है। पीएम सदन में आएं और इस पर सफाई दें।

वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के पूर्व पीएम के अलावा पूर्व सेना प्रमुख और विदेश सचिव का अपमान हुआ है।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा गुजरात चुनाव में मनमोहन सिंह को लेकर बयान दिया था जिसके बाद से लगातार विपक्ष दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *