मंत्री स्वतंत्रदेव बोले- ‘जयश्री राम’ के नारे यहां नहीं तो क्या अफगानिस्तान में लगेंगे’

asiakhabar.com | February 4, 2018 | 5:11 pm IST

कानपुर। राम मंदिर के मुद्दे पर होमगार्ड डीजी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भगवान राम को लेकर बयान दिया है।

योगी सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि जयश्री राम के नारे भारत में नहीं लगेंगे तो क्या अफगानिस्तान में बोले जाएंगे। वहीं कश्मीर के भटके हुए युवाओं को लेकर योगी के मंत्री ने कहा कि घाटी के युवाओं के हाथों में एके-47 नहीं बल्कि कलम होनी चाहिए।

कानपुर के यशोदा नगर में उत्तर प्रदेश गिट्टी मौरंग ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अधिवेशन में उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में भारत की धाक जमाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का यही सपना है कि हर गरीब के सिर पर एक छत हो। प्रदेश में हर जगह पर चौबीस घंटे बिजली हो।

इससे पूर्व ट्रांसपोर्टर्स ने परिवहन मंत्री के सामने पुलिस, ट्रैफिक और आरटीओ विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की मनमानी का मामला उठाया। ऑपरेटर्स ने आरोप लगाए कि परिवहन विभाग के अफसर और पुलिस थाने के कर्मचारी कार्रवाई का डर दिखाकर वसूली करते हैं, जिस पर मंत्री स्वतंत्रदेव ने आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *