ओडिशा राज्य में सिक्योरिटीज मार्केट (प्रतिभूति बाजार) के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई के साथ भुवनेश्वर में एक “निवेशक सेवा केंद्र” की स्थापना की है।
बीएसई द्वारा मैनेज या प्रबंधित किए जाने वाले निवेशक सेवा केंद्र का उद्घाटन 24 अप्रैल, 2023 को सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एसके मोहंती द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओंकार राय, कार्यकारी अध्यक्ष, मेक-इन-ओडिशा, गवर्नमेंट ऑफ ओडिशा के अलावा दशरथी मिश्रा, अभ्युत्थान फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष , डॉ. शरत मलिक, सेबी के पूर्व-सीजीएम , भरत साहू, डायरेक्टर फाइनेंस NALCO, सुस्मिता दास, कंपनी सचिव ग्रिडको, थॉमस मैथ्यू, भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज के एमडी, शक्तिधर सिंह, OPTCL, समीर स्वैन, डायरेक्टर फाइनेंस OPTCL, गगन स्वैन, डायरेक्टर फाइनेंस GRIDCO, उमेश गुप्ता, CFO OPTCL, राज बिस्वाल, भुवनेश्वर स्टॉक एक्सचेंज के पूर्व सीईओ और वरिष्ठ अधिकारी, जी राम मोहन राव, क्षेत्रीय निदेशक (सेबी का पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय), संदीप मोरे, BSE ERO के प्रमुख भी उपस्थित थे। वहीं इस मौके पर सेबी, स्टॉक एक्सचेंज, स्टॉक ब्रोकर्स और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
निवेशक सेवा केंद्र सिक्योरिटीज मार्केट में लिस्टेड कॉर्पोरेट संस्थाओं और अन्य पंजीकृत मध्यस्थों के खिलाफ निवेशकों की शिकायतों के समाधान की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही राज्य में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सुविधा भी मुहैया कराएगा।
निवेशक निम्नलिखित पते पर स्थित निवेशक सेवा केंद्र की सेवाओं का उपयोग इन्वेस्टर्स सर्विस के लिए सिंगल विंडो कांटेक्ट के रूप में कर सकते हैं: