भारत में मोबाइल सब्सक्राइबर्स बेस करीब 100 करोड़ हो रहा है

asiakhabar.com | March 20, 2018 | 4:47 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भारतीय टेलिकॉम सेक्टर बॉडी सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कहा है कि देश में मोबाइल सब्सक्राइबर्स बेस करीब 100 करोड़ तक पहुंच रहा है। देश के प्रमुख दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था ने जनवरी 2018 तक नवीनतम दूरसंचार ग्राहक संख्या जारी करते हुए यह जानकारी दी।

इस डेटा के अनुसार, भारत का निजी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के कुल 999.33 मिलियन ग्राहक हैं। व्यक्तिगत कंपनियों में भारती एयरटेल लिमिटेड 29.50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर है। जनवरी में अन्य 41,73,908 ग्राहकों को जोड़ने के साथ ही इसके कुल सब्सक्राइबर बेस 295.79 मिलियन ग्राहकों तक हो गया है।

एयरटेल के करीब वोडाफोन इंडिया लिमिटेड है, जिसके पास जनवरी के अंत तक 217.06 मिलियन ग्राहक थे। पिछले इस महीने में आइडिया सेल्युलर ने अधिकतम संख्या में ग्राहकों को जोड़ा। आइडिया ने 4.42 मिलियन यूजर अपने साथ जोड़ते हुए, कुल यूजर्स की संख्या को 202.06 तक पहुंचा लिया था।

रिपोर्ट में इंडीविजुअल सर्कल्स के भी मोबाइल यूजर नंबर को बताया गया है। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश (पूर्व) सर्कल कुल 86.74 मिलियन यूजर के साथ शीर्ष पर है, जबकि महाराष्ट्र कुल 81.56 लाख मोबाइल सब्सक्राइबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *