भारतीय युद्धपोत ने अदन की खाड़ी में मिसाइल हमले का शिकार हुए जहाज के चालक दल को बचाया

asiakhabar.com | March 7, 2024 | 5:22 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भारतीय युद्धपोत ‘आईएनएस कोलकाता’ ने अदन की खाड़ी में बारबाडोस के ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर मिसाइल हमले के बाद उस जहाज से एक भारतीय नागरिक सहित चालक दल के 21 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया है। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मिसाइल हमले के कारण बुधवार को वाणिज्यिक जहाज ‘एमवी ट्रू कॉन्फिडेंस’ में आग लग गई थी, जिसकी वजह से चालक दल के सदस्यों को जहाज छोड़कर भागना पड़ा था।
नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि अदन की खाड़ी में समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात आईएनएस कोलकाता शाम चार बजकर 45 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचा और इसने अपने हेलीकॉप्टर और नौकाओं का इस्तेमाल कर एक भारतीय नागरिक सहित चालक दल के 21 सदस्यों को बचा लिया। उन्होंने बताया कि युद्धपोत के चिकित्सा दल ने घायल चालक दल को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की।
प्रवक्ता ने बताया कि गंभीर रूप से घायल कर्मियों सहित बचाए गए दल को आईएनएस कोलकाता द्वारा जिबूती ले जाया गया है।
मधवाल ने बताया कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने अदन की खाड़ी में समुद्री घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि बारबाडोस के झंडे वाले मालवाहक जहाज पर अदन से लगभग 55 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में कथित तौर पर एक मिसाइल से हमला किया गया, जिसके परिणामस्वरूप जहाज पर आग लग गई और चालक दल के कुछ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद चालक दल को जहाज से कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *