बैंक धोखाधड़ी : सीबीआई ने सात स्थानों पर छापे मारे

asiakhabar.com | June 26, 2020 | 5:09 pm IST
View Details

संजय चौधरी

नई दिल्ली। सीबीआई ने 787 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में रतुल पुरी
और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत सात स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली। यह मामला
उनकी कंपनी मोजर बेयर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है।अधिकारियों ने बताया कि तलाशी सुबह शुरू की गई और अब
भी चल रही है।उन्होंने बताया कि रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर भी तलाशी
ली गई।केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस कंपनी को दिए कर्ज में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हुए
कथित 787 करोड़ रुपये के नुकसान के संबंध में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था।एजेंसी की तलाशी लेने
वाली टीम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई)
किट का इस्तेमाल किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *