बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एक पिता अपने 10 साल के बेटे को इतनी बुरी तरह से पीटता है, जिसे देखकर किसी को भी दया आ जाए। मगर, हैरान करने वाली बात है कि उसकी मां बेटे को बचाने की जगह इस घटना का वीडियो बनाती रही।
मामले की जानकारी सामने आने के बाद महिला पुष्पा ने कहा कि उसने घटना का वीडियो इसलिए बनाया, ताकि वह भविष्य में बच्चो को इसे दिखाकर डरा सके और शैतानी करने से रोक सके। वीडियो बेंगलुरु के पश्चिमी इलाके केंगेरी का बताया जा रहा है।
बेटे की पिटाई करते हुए पिता महेंद्र कह रहा है कि तुम्हें कितनी बार झूठ नहीं बोलने को कहा है। इसके बाद वो चार्जर के तार से उसे पीटना शुरू कर देता है। 10 साल का मासूम रोता-गिड़गिड़ाता है और माफी मांगता है। मगर, पिता का गुस्सा शांत नहीं होता और वो बच्चे को उठा-उठा कर कई बार बेड पर पटकता है। इसके बाद वो बच्चे को उठाकर जमीन पर भी पटकता है। इस दौरान महेंद्र ने कई बार बच्चे के तमाचे जड़े। यही वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो गया है ।
ऐसे खुला मामला
बीते दिनों महिला का मोबाइल फोन खराब हो गया था, उसने इसकी रिपेयरिंग के लिए पास की दुकान पर दिया था। मोबाइल ठीक करने वाले शख्स ने इस वीडियो को देखा और तत्काल उसने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और एनजीओ को दी।
उस शख्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता महेंद्र और मां पुष्पा को हिरासत में ले लिया।दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने यह वीडियो दोबारा झूठ बोलने या शैतानी करने पर बेटे को दिखाने के लिए बनाया था, ताकि वह थोड़ा डर जाए।