बेनतीजा रही कर्नाटक चुनाव तारीख लीक मामले की जांच

asiakhabar.com | April 14, 2018 | 4:31 pm IST
View Details

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव तारीख लीक मामले में चुनाव आयोग ने अपनी जांच में किसी भी पक्ष को दोषी नहीं ठहराया है। आयोग ने सभी पक्षों को गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने की हिदायत दी हैं। आयोग ने तारीख लीक मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन किया था, जिसने सभी पक्षों से जवाब मांगा था।

बता दें कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी ने चुनाव तारीखों के एलान से पहले ही ट्वीट कर 12 मई को मतदान की बात कही थी। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। बाद में दोनों ने अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए कहा था कि एक निजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने ट्वीट किया था।

चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि मामला गंभीर है और तत्काल प्रभाव से इसकी जांच की जाएगी। भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो, इसको रोकने के लिए कमेटी ने अपनी तरफ से सुझाव पेश किए हैं। बता दें कि इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग जाकर भाजपा आइटी सेल के हेड द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर सफाई पेश की थी। मालवीय ने ट्वीट में 12 मई को मतदान और 18 मई को वोटों की गिनती होने की बात कही थी। असल में 12 मई को मतदान तो होने हैं, लेकिन वोटों की गिनती 15 मई को होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *