बेंगलुरू: हेलमेट नहीं पहनने वाले पुलिस वालों का अब कटेगा इतने का चालान

asiakhabar.com | January 9, 2018 | 4:06 pm IST

बेंगलुरू। अब आम लोगों के अलावा बिना हेलमेट दो पहिया की सवारी करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी चालानी कार्रवाई होगी।

बेंगलुरू में अगले महीने से ट्रैफिक पुलिस उन पुलिस वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू करेगी, जो बिना हेलमेट के दो पहिया चलाते पाए जाएंगे। इन पर सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

फरवरी महीने से शुरू होने वाले इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर पुलिस थानों का औचक निरीक्षण करेगी और हेलमेट नहीं पहनने वाले पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्रवाई करेगी। इस निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम ये भी सुनिश्चित करेगी कि पुलिसकर्मी आईएसआई मार्क का हेलमेट ही पहनें।

पुलिसकर्मी भी पहनेंगे ISI मार्क का हेल्मेट-

इस अभियान को लेकर ट्रैफिक पुलिस का साफ कहना है कि आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने से पहले पुलिस इस कसौटी पर खुद को कसेगी। इस बारे में ट्रैफिक पुलिस के एडिश्नल कमिश्नर आर हितेंद्र का कहना है कि- ‘हम एक फरवरी से इस अभियान की शुरुआत करेंगे और सड़क पर बिना हेलमेट दो पहिया की सवारी करने वाले पुलिसकर्मियों को रोकने के साथ ही अलग-अलग थानों में जाकर जांच करेंगे।’ उन्होंने साफ कर दिया कि अगर पुलिसकर्मियों के सिर पर बिना आईएसआई मार्क वाला हेल्मेट होगा तो भी उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी।

ऐसे में बेंगलुरू के आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों के पास 31 जनवरी तक हेलमेट खरीदने का मौका होगा। ये अभियान बेंगलुरू पुलिस की इस पहल के बाद शुरू हो रहा है, जिसमें उन्होंने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स द्वारा सर्टिफाइड हेलमेट बनाने के निर्देश दिए थे। ताकि दो पहिया चालक और उसके पीछे बैठा शख्स इसे पहन सकें।

कार्रवाई के डर से होती थी खानापूर्ति-

अभी तक कार्रवाई की डर से आम लोगों के अलावा पुलिस अफसर तक काम चलाऊ हेलमेट पहन लेते थे। मगर इससे सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होती थी। वहीं सरकार भी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को वो हेलमेट ही देती थी, जो दंगों के दौरान इस्तेमाल होता है। ऐसे में अब ये हेलमे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *