बीजापुर में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

asiakhabar.com | October 17, 2023 | 6:07 pm IST
View Details

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदेपारा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मद्देड थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोरंजेड-बंदेपारा गांव के जंगल में ‘मद्देड एरिया कमेटी’ के प्रभारी नागेश के साथ लगभग 20 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षाबल के जवान बंदेपारा गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।
इसके बाद जब सुरक्षाबल के जवानों ने घटना स्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव पाया गया और एक एके 47 राइफल बरामद की गई। शव की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है।
सुंदरराज ने बताया कि माओवादी कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में शिविर लगाये थे। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के 12 विधानसभा क्षेत्र समेत बीस विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में सात नवंबर को मतदान किया जाएगा। क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त पर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *