राजौरी। राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल व सीआरपीएफ के शिविर के करीब आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ शुरू हो चुकी है। सुरक्षा बलों के जवानों ने मुठभेड़ स्थल से गोला बारूद से भरे तीन बैग भी बरामद किए है।
मुठभेड़ से सुंदरबनी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल देखते हुए प्रशासन ने सुंदरबनी जोन के सभी निजी व सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिल रही थी।
जिसके बाद पिछले तीन दिनों से पुलिस व सेना द्वारा क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में तलाशी अभियान छेड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों को अपने करीब आते देख आतंकवादियों ने कुछ राउंड फायर कर दिए। जिसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों आतंकवादियों को घेर लिया। जिसके बाद से सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच गोलाबारी जारी हो गई है। राजौरी के एसएसपी जुगल मन्हास पूरे आपरेशन का नेतृत्व कर रहे है।