पटना। बिहार में लोकसभा की एक तथा विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने अपना दावा ठोंक दिया है। वहीं कांग्रेस ने भभुआ विधानसभा सीट पर दावा किया है। इसके बाद दोनो दलों में तकरार पैदा हो गई है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि मैं पार्टी आलाकमान से आग्रह करूंगा कि वो भभुआ सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला करे।
वहीं मंगलवार को राजद प्रदेश व केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में इन तीनों सीटों से प्रत्याशियों के चयन के लिए रांची के होटवार जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया गया है।
मंगलवार को राजद के प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता अवध बिहारी चौधरी ने तथा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता राबड़ी देवी ने की।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में तय किया गया है कि राजद अररिया लोकसभा तथा जहानाबाद व भभुआ विधानसभा उपचुनाव में अपने दल का प्रत्याशी खड़ा करेगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे, पहले राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमें तीनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में राजद प्रत्याशी को उतारने का प्रस्ताव पारित किया गया। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे से पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य संसदीय बोर्ड के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करते हुए तीनों सीटों के प्रत्याशियों के चयन के लिए लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया।
डॉ. पूर्वे ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राजद इन तीनों सीटों पर अपने गठबंधन के सहयोग से चुनाव लड़ेगा। इसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं को अभी से ही अपने पूरे दमखम के साथ जुट जाने की अपील की गई है।