मुजफ्फरपुर। बिहार में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें दो भाईयों की मौत हो गई जबकि कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं। खबरों के अनुसार राज्य के पश्चिम चंपारण के गोपालपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस थाने में घुस गया। इसकी चपेट में आने से जहां दो भाईयों की मौत हो गई वहीं थाना प्रभारी समेत कई पुलिसवाले घायल हो गए।
हादसे में मारे गए दोनों भाई अपने किसी परिजन के इलाज के बाद नेपाल लौट रहे थे और तभी रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार मैनाटांड से एक ट्रक गन्ना लेकर बेतिया की ओर जा रही थी। गाेपालपुर थाना के सामने ट्रक का एक पहिया फट गया। इसके बाद विस्फोट के साथ ट्रक पलट गई। इसी बीच बायीं तरफ से साइड लेते हुए बाइक से निकल रहे दो युवक (भाई) इसकी चपेट में आ गये। दोनों की ट्रक में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं पीछे से एक अन्य बाइक से आ रहे उनके तीन परिजन भी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
दुर्घटना के दौरान थाना परिसर में सड़क के बगल में चारदीवारी के पास थानाध्यक्ष, जमादार व एक सिपाही ठंड के कारण अलाव ताप रहे थे। वे जब तक संभलते ट्रक चारदीवारी तोड़ते हुए थाना में जा घुसी, जिस कारण थानाध्यक्ष रफीकुर्रहमान, एएसआइ पंकज कुमार राय समेत एक सिपाही बहाउद्दीन बाल-बाल बचे। थानाध्यक्ष को हल्की चोटें आईं हैं।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक लौरिया थाना क्षेत्र के मिश्रटोला निवासी शहीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवकों की पहचान नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत लंगडी थाना क्षेत्र के छोटका जयमंगलापुर निवासी मुकेश गिरी (20) व रौशन गिरी (18) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायलों में संजय गिरी, मिथुन गिरी व उनकी दादी शामिल हैं।