बिना हेलमेट चालान से बचने की जुगाड़, गाड़ी से उतर सड़क पर धकाने लगे लोग

asiakhabar.com | February 2, 2018 | 4:31 pm IST
View Details

मल्टीमीडिया डेस्क। सड़क पर दोपहिया वाहन चलाने वालों की सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस तरह-तरह के जागरुकता कार्यक्रम चलाती है। कई राज्यों में तो हेलमेट अनिवार्य है और इसके बिना वाहन चालक को पेट्रोल तक नहीं मिलता। इसके बावजूद लोग हैं कि अपनी जान की परवाह नहीं करते।

बिना हेलमेट के चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह की जुगतें लगाते नजर आते हैं और ऐसी ही एक सामुहिक जुगत एक वीडियो में नजर आई है। वीडियो देखकर लगता है कि यह दक्षिण भारत के किसी शहर का है जिसमें लोग पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए अजीब हरकत करते देखे जा सकते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सड़क पर ट्रैफिक पुलिस खड़ी नजर आ रही है। पुलिस को देख दोपहिया चालक अपनी गाड़ियों से उतरकर उसे धक्का देते हुए पुलिस के करीब से गुजर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस वाहन को हाथ में लेकर चल रहे व्यक्ति का हेलमेट के लिए चालान नहीं बना सकती और इसी नियम को ढाल बनाते हुए यह वाहन चालक अपने वाहनों से उतरकर उसे धकाते हुए ले जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *