बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार वन क्षेत्र में शनिवार को
सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-
कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व
पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक संयुक्त दल के बोनियार वन क्षेत्र में गश्त लगाने के दौरान अचानक
आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हुई
जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ स्थल की ओर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया
है और सुरक्षाबलों ने पूरे वन क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि इस
वन क्षेत्र के जरिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादी घुसपैठ करते हैं।