कोलकाता। लोकसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और रविवार
को बाकी बची चंडीगढ़ और सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है। उधर, पश्चिम बंगाल के
बांकुरा में सलतोरा और छतरकनाली में फिर से मतदान के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को प्रचार खत्म हो गया है। आखिरी
चरण में जहां चुनाव होना है उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, पंजाब की 13, बिहार की
आठ, झारखंड की तीन, हिमाचल प्रदेश की चार, मध्य प्रदेश की आठ और एक सीट चंडीगढ़ की शामिल
है।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ और सात राज्यों के लिए चुनाव प्रचार जहां आज खत्म हुआ, वहीं पश्चिम बंगाल
में हिंसा की कई घटनाओं के मद्देनजर चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही चुनाव प्रचार खत्म करने का
आदेश दिया था। आखिरी चरण के लिए कुल 918 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव प्रचार खत्म होने के
बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे। हालांकि
पत्रकारों के सवालों के जवाब अमित शाह ने ही दिए। बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त ही कांग्रेस
मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया को संबोधित किया। हालांकि, वह पीएम पद के
उम्मीदवार पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे।